नृत्य मुद्राओं से दर्शक मंत्रमुग्ध
चंडीगढ़, 18 फरवरी(नस)
अजीत करम सिंह इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने मानवीय भावनाओं पर आधारित भावनात्मक शक्ति दस्तक 2014 वार्षिक समारोह का शानदार आगाज किया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य मुद्राओं से भिन्न भिन्न रसों को अभिव्यक्त किया। इस सांस्कृतिक समारोह में अलग अलग प्रस्तुतियों के बेहतरीन प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर विख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना व प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सुचित्रा मित्रा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थी। अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ साथ एकेएसआईपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डा. बीएनएस वालिया, कार्यकारी निदेशक जसदीप कालरा, निदेशक जैस्मीन कालरा, अधिकारी सिद्धांत कालरा भी इस अवसर पर उपस्थित हुए। जसदीप कालरा ने इस प्रयास की प्रशंसा हुए कहा कि इस तरह के मंच युवा प्रतिभाओं को तराशने में मददगार होते हैं। स्कूल की प्रिंसिपल पर्णिका सिंह इस प्रयास की सफलता से बेहद प्रसन्न थी।